जिले में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए, 10 वीं एवं 12 वीं के विषय शिक्षकों की आवश्यक बैठक हुई

गरियाबंद ब्लाक के जोन प्रभारी प्राचार्य एवं जोन के व्याख्याता की हुई बैठक : जिला शिक्षा अधिकारी ने विषय शिक्षकों को दिये आवश्यक निर्देश

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के सारस्वत, जिला नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर, मनोज केला, बीईओ गजेंद्र ध्रुव, बीआरसीसी तेजेश शर्मा द्वारा आज गरियाबंद ब्लाक के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के विषय शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक गरियाबंद में आयोजित की गई। बैठक में 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के पूर्व ब्लू प्रिंट तैयार कर परीक्षा लिया जाना है।

जिसमें ब्लूप्रिंट को विद्यार्थियों को लिखवाया गया है या नहीं, ब्लूप्रिंट को समस्त व्याख्याता को बताया गया है या नहीं, त्रैमासिक परीक्षा के बाद प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की आकलन, छमाही परीक्षा के आकलन तक तैयारी करना, कोर्स 10 जनवरी तक पूर्ण करना, जनवरी माह में प्रश्न बैंक की तैयारी, कमजोर बच्चों को उत्तीर्ण करने के लिए सरल प्रश्नों के उत्तर तैयार करना, बोर्ड परीक्षा की समय सारणी आने के बाद विद्यार्थियों को उसके अनुसार तैयारी करवाना, जिस पर गैप कम है उनकी तैयारी कैसे करनी है।

विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा अधिकारी गरियाबंद गजेंद्र ध्रुव, बीआरसीसी तेजेश शर्मा, जोन प्राचार्य वंदना पाण्डेय, अल्का दानी, बलदाऊ कोसले, धर्मेद्र ठाकुर सहित जोन के सभी व्याख्याता उपस्थित थे।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।