पाटन : आगामी 01 मार्च को नगर में माँ कुलदेवी परमेश्वरी जी की जयंती बड़े ही धुमधान मनाने नगर देवांगन समाज का द्वारा देवांगन भवन में बैठक आयोजित किया गया. जिसमे देवांगन समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणो की उपस्थिति में समाज के लाडले युवा भाजपा नेता श्री योगेश निक्की भाले जी को नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एवं..वार्ड क्रमांक 01 से चंद्रप्रकाश देवांगन एवं वार्ड क्रमांक 11 से केवल देवांगन को पार्षद पद पर निर्वाचित होने पर पाटन नगर देवांगन समाज द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
वही इस बैठक में परमेश्वरी जयंती को हर्षोल्स के साथ धूमधाम से मनाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई. इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाले जी सहित समाज के सभी पदाधिकारी गण, सरंक्षक गण व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। वही इस सम्मान के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष निक्की भाले ने देवांगन समाज के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया…वही उक्त कार्यक्रम की जानकारी देवांगन समाज के सचिव श्री विनोद देवांगन द्वारा “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को दी गई।
