मुस्लिम समाज ने वंशिका पांडे का किया सम्मान

राजनांदगांव : शहर में पली-बढ़ी वंशिका पांडे को विगत 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से विभूषित किया गया है। भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर सुश्री वंशिका पांडे को मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

राजनांदगांव का नाम किया रोशन

इस मौके पर समाज के हाजी तनवीर अहमद व सैय्यद अफ़ज़ल अली ने कहा यह बहोत गौरवान्वित और फक्र की बात है कि हमारे शहर की बेटी वंशिका पांडे ने संस्कारधानी नगरी सहित पूरे समस्त प्रदेश और का मान बढ़ाया है और देश में राजनांदगांव का नाम रोशन किया है।

लाखों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी वंशिका पांडे

उनकी यह सफलता प्रदेश की लाखों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। इस अवसर पर हाजी तनवीर अहमद, अब्दुल रज्ज़ाक बड़गुजर, हाजी मन्सूर अंसारी, रसीद भाई बेरिंग, सैय्यद अफज़ल अली, नईम भाई फ़र्नीचर,आसिम अहमद, राजा खान,जलालुद्दीन निर्वाण, अब्दुल कादिर भाई, शोहेल रज़वी,फ़जल निर्वाण,शानू मेडी,राजू कुरैशी, रेहान कुरैशी मौजूद रहे।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।