मुकेश साहू उर्फ फुरफुरी दोबारा गिरफ्तार, जेल से वापस आकर फिर किया गुंडागर्दी

जामगांव-आर: दिनांक 22/1/2023 को प्रार्थी अनूप चंद्राकर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मुकेश साहू को चोरी के माल खरीदने के मामले दिनांक 20/1 /23 को जेल भेजा गया था।…शेष 👇निचे…

बता दें कि मुकेश जेल से छूट कर वापस आने पर प्रार्थी अनूप चंद्राकर को तुम मुझे जेल भेजवाए हो मेरा शिकायत थाना में किए हो कहकर प्रार्थी के घर अंदर डंडा लेकर जाकर गंदी गंदी गालियां देते जान से मरने की धमकी दिया और भाग गया था ।…शेष 👇निचे…

जिसका पता तलाश करते रहे आज दिनांक 24/1/23 को आरोपी मुकेश साहू उर्फ फुरफुरी पिता लक्ष्मी नारायण साहू उम्र 30वर्ष ग्राम गुढ़ियारी को पकड़कर थाना जामगांव आर के अपराध क्रमांक 06/ 23 धारा 294 506 452 भादवी के तहत गिरफ्तार किया गया आरोपी के धर पकड़ कार्यवाहि में उपनिरीक्षक राधेश्याम जुर्री थाना प्रभारी जामगांव आर एवम आरक्षक 855 श्रवण साहू,1635 भीष्म करैत का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।