उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने जिले वासियों को दी अनेकों विकास कार्यों की सौगातें
मोहला : उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले वासियों को अनेक विकास कार्यों की सौगातें दी। उन्होंने ग्राम पंचायत पेन्दाकोड़ो में आयोजित कार्यक्रम में 14 करोड़ 7 लाख 13 हजार रुपए की लागत से निर्मित 55 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार उन्होंने 12 करोड़ 69 लाख 13 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने जा रहे 80 नवीन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया इनमें 28 लाख 51 हजार रुपए की लागत से खडग़ांव में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।⬇️शेष⬇️
इसी प्रकार उन्होंने 9.68 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्राम नीचेकोहड़ा में निर्मित 6 बिस्तर वार्ड का, 9.68 रूपये की लागत से निर्मित ग्राम आमाटोला में 6 बिस्तर वार्ड का, 28 लाख 51 हजार रुपए की लागत से ग्राम रेंगाकठेरा में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का, 28 लाख 51 हजार रुपए की लागत से ग्राम छछानपहरी में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का, आईटीबीपी कैंप में विभिन्न स्थानों में जिसमें पाटनखास, कोहका, मदनवाड़ा, सीतागांव, बसेली, डोमीकला, परवीडीह, संबलपुर, नवागांव, आमाकोड़ों में सी सी रोड़ निर्माण कार्य क्रमश: लागत 16.58 लाख रूपये का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 09 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतीक्षा कक्ष भवन निर्माण का, 6.50 रूपये की लागत से निर्मित ग्राम पुत्तरगोंदी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार उन्होंने यहां 6.50 की लागत से निर्मित ग्राम बागदो में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य काए 5.20 की लागत से ग्राम कोरमटोला में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 10.50 रूपये की लागत से निर्मित ग्राम कुल्हारदोह में पुलिया निर्माण कार्य का, 06 लाख रूपये की लागत से ग्राम पलांदुर में निर्मित पुलिया निर्माण कार्य का, 13.07 रूपये झरन मिसप्री पारा में पुलिया निर्माण कार्य का, 07 लाख रूपये की ग्राम भुरकुंडी में निर्मित पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 10 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत खडग़ांव में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य काए 5.20 की लागत से ग्राम दोरबा में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 10 लख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत दोरबा में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 10 लख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत बोरिया थेकेदारी निर्मित सी सी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।⬇️शेष⬇️
इसी प्रकार उन्होंने यहां 5.20 की लागत से ग्राम पंचायत कोसमी में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य काए 5.20 की लागत से ग्राम पंचायत पूसेवाडा में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 10 लख रुपए की लागत से ग्राम एरकोड में निर्मित सी सी रोड़ निर्माण कार्य काए 5.20 की लागत से ग्राम मरकेली में निर्मित सीसी रोड निर्माणकार्य का, 10 लख रुपए की लागत से ग्राम मरकेली में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य काए 07 लाख रुपए की लागत से ग्राम मोहड़ में निर्मित मध्यान भोजन सेड निर्माण कार्य का, 07 लाख रूपये की लागत से ग्राम धानापयली पहले में निर्मित मध्यान भोजन शेड निर्माण कार्य का, 07 रूपये की लागत से ग्राम झीटिया में निर्मित मध्यान भोजन शेड निर्माण कार्य का, 07 लाख की लागत से ग्राम मुंजाल में निर्मित पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।⬇️शेष⬇️
इसी प्रकार उन्होंने यहां 06 लाख रूपये की लागत से ग्राम कातुलवाही में निर्मित पुलिया निर्माण कार्य का, 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम मांझीटोला में निर्मित यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का, 5 लख रुपए की लागत से ग्राम खडख़ड़़ी में निर्मित यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का, 6.50 की लागत से ग्राम बहरोनभेड़ी में निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का, 09 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत जोरातराई में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 05 लाख रूपये की लागत से ग्राम सांगली में निर्मित कांक्रीट रोड़ निर्माण कार्य का, 05 लाख रूपये की लागत से ग्राम ब्राह्मण लझीया में निर्मित सी सी रोड़ निर्माण कार्य का, 05 लाख रूपये की लागत से ग्राम केसला में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 500000 की लागत से ग्राम केसला में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 05 लाख रूपये की लागत से ग्राम ब्राह्मणलजिया में निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का, 05 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत छछानपाहरी में निर्मित सीसी रोड़ निर्माण कार्य का, 2.60 लाख रुपए की लागत से ग्राम कहाड़ कसा में निर्मित कांक्रीट रोड़ निर्माण कार्य काए लोकार्पण किया।⬇️शेष⬇️
इसी प्रकार उन्होंने 41.67 लाख रूपये की लागत से ग्राम मसनरी में चेक डैम निर्माण कार्य का, 34 लाख 52 हजार रुपए की लागत से ग्राम मसनरी में निर्मित चेक डैम निर्माण कार्य क्रमांक 5 हथरा का, 36.32 लाख रूपये की लागत से ग्राम मसनरी में निर्मित चेक डैम निर्माण क्रमांक 2 हथरा का, 2 करोड़ 46 लाख 55 हजार रूपये की लागत से निर्मित ढरनी ऐनीकट निर्माण कार्य का, 2 करोड़ 72 लाख 81 हजार रूपये की लागत से मानपुर में निर्मित कन्याछात्रावास भवन निर्माण कार्य का एवं 02 करोड़ 72 लाख 81 हजार रूपिए की लागत से निर्मित बालक छात्रावास निर्माण कार्य मानपुर का लोकार्पण किया।⬇️शेष⬇️
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा के कर कमलों से जिन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है, इनमें 2 करोड़ 03 लाख 69 हजार रुपए की लागत से बनने जा रहे औंधी से नवागांव सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार 82 करोड़ 48 हजार रूपये की लागत से बनने जा रहे संबलपुर से डोकला सड़क निर्माण कार्य का, 01 करोड़ 95 लाख 60 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने जा रहे मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भवन का, 28 लाख 51 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने जा रहे ग्राम पंचायत सीता गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का, 28 लाख 51 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने जा रहे ग्राम नवागांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माणकार्य का, 7.50 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे मानपुर में जन औषधि केंद्र भवन निर्माण कार्य का, 20 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे मानपुर में कम्युनिटी हॉल का भूमि पूजन किया।⬇️शेष⬇️
इसी प्रकार उन्होंने 20 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे सीता गांव में कम्युनिटी हॉल काए भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार आइटीबीपी कैंप के विभिन्न स्थानों में सोलर वाटर पंप निर्माण कार्य, पाटनखास, परवीडीह, मदनवाड़ा, डोमीकला, सीतागांव, आमाकोड़ों, संबलपुर, नवागांव, क्रमश: लागत 9.13 लाख रूपये का भूमि पूजन किया गया।⬇️शेष⬇️
इसी प्रकार 40.59 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला भवन निर्माण कार्य का, 10 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे है ग्राम पालेभट्टी में सीसी रोड निर्माण कार्य का, 05 लाख रूपये की लागत से ग्राम पालेभट्टी में निर्मित सीसी रोड़ निर्माण कार्य का, 14 लाख 99 हजार रुपए की लागत से बनने जा रहे ग्राम तोलूम में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का, 01 करोड़ 5 लाख 02 हजार रुपए की लागत से नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में निर्मित विकास कार्यों काए 87.40 लाख रूपये की लागत से नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में बनने जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का, 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से मोहला में बनने जा रहे आईटीआई भवन निर्माण कार्य का, 81 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे ट्रांजिस्ट हॉस्टल निर्माण कार्य का एवं 19 लाख 80 हजार रुपए की लागत से बनने जा रहे मछली पालन विभाग का नर्सरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।