जांजगीर चाँपा : 11 साल के नाबालिग बच्चे का 15 घंटे के बाद घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर शव मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने हार मान ली थी, जिसके बाद से कटौद गांव के ग्रामीणों ने पूरी रात खोजबीन कर बच्चे का शव ढूंढ निकाल लिया।
घटना कल शुक्रवार को नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव के शबरिया डेरा के पास 11 साल के नाबालिग यश मनु बंजारे अपने दोस्तों के साथ नाले में सुबह साढ़े दस बजे नहाते समय तेज बहाव में बह गया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने सबसे पहले खुद खोजबीन शुरूकर दी, फिर लेकिन घंटों बाद सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई।
आपको बता दे की एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी। परन्तु सफलता नहीं मिली, जिसके बाद कटौद के ग्रामीणों ने पूरी रातभर नाले में बच्चे की खोजबीन की और एक किमी दूर उसके शव को ढूंढ निकाला। “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” आपसे गुज़ारिश करता है की बारिश के समय अपने बच्चो पर विशेष ध्यान दे उन्हें तालाब या नदी में नहाने के लिए जाने मत दे। धन्यवाद