ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति एमसीबी एवं कोरिया द्वारा मंत्री महोदय का स्वागत
एमसीबी। ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति(पंजी) के सचिव श्री हरिनारायाण पाण्डेय जी ने छत्तीसगढ़ शासन में नव नियुक्त मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी का श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए स्वागत किया पाण्डेय जी ने कहा कि:- आपने अपनी प्राणवंत उर्जा द्वारा क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास हेतु जो कर्मठता का प्रदर्शन किया वह अभिवन्दनीय है। आपके व्यवहार एवं सुसंस्कारों से अभिसिंचित सुरक्षित सुमन सदैव खिलते रहें। समन्वय स्नेह एधं समर्पण जैसे मानवीय गुणों से आपका व्यक्तित्व अलंकृत रहे। दायित्व निर्वहन के प्रति कर्मठता, लगन,एवं उत्साह आजीवन बना रहे। ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से मंत्री जी के स्वस्थ्य,दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।