मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने RSS पथ संचलन में लिया भाग, राष्ट्र सेवा और समाज उत्थान के संकल्प को किया मजबूत

सूरजपुर (कल्याणपुर)। बुधवार को भटगांव विधानसभा क्षेत्र के उपखंड लटोरी के ग्राम कल्याणपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आयोजित भव्य पथ संचलन कार्यक्रम में उत्साह का माहौल दिखा। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े इस विशेष आयोजन में शामिल हुईं और उन्होंने राष्ट्र सेवा तथा संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम स्थल पर मंत्री राजवाड़े ने महिला मोर्चा की सैकड़ों बहनों के साथ मिलकर, अनुशासन और समर्पण के प्रतीक, ऊर्जावान स्वयंसेवकों पर पूरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा की। उन्होंने कहा कि RSS का यह पथ संचलन केवल एक शारीरिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का एक सशक्त संकल्प है। मंत्री ने सभी स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। समाज के हर वर्ग ने दिया एकजुटता का संदेश

यह अवसर राष्ट्र सेवा और संगठन की भावना से पूरी तरह ओतप्रोत रहा। इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एकजुटता का संदेश दिया। स्थानीय लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक भव्य बना दिया।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस मौके पर कहा, “RSS के स्वयंसेवक बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र और समाज के लिए निरंतर काम करते हैं। उनका यह समर्पण हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि हम राष्ट्र निर्माण के कार्यों को तेज़ी दें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाएँ।”

इस पथ संचलन ने न केवल संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे उपखंड में देशभक्ति और अनुशासन का एक सकारात्मक वातावरण भी तैयार किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी ने एक स्वर में सामाजिक उत्थान और राष्ट्रीय एकता के लिए काम करने का संकल्प दोहराया।




