माइनिंग टॉस्क फोर्स ने आधी रात मारा छापा : खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही

एक चैन माउण्टेन मशीन एवं दो हाईवा पर प्रकरण दर्ज

गरियाबंद। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय खनिज टॉस्क फोर्स समिति की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस पर पुलिस, राजस्व, वन एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा 17 जून को रात 1 बजे से 3 बजे के बीच ग्राम बकली अंतर्गत महानदी क्षेत्र से 01 नग चैन माउण्टेन मशीन थाना पाण्डुका की अभिरक्षा में एवं 02 नग हाईवा जप्त कर थाना राजिम की अभिरक्षा में रखा गया है। इस प्रकार से खनिज रेत के अवैध उत्खनन के प्रकरण में 01 नग चैन माउण्टेन मशीन एवं अवैध परिवहन के 02 नग हाईवा पर प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

सहायक खनि अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि सभी वाहनों पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जायेगी।

इस कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी रोहित कुमार साहू, खनि सिपाही खिलेश्वर ध्रुव, नगर सैनिक भुवनेश्वर वर्मा एवं लाकेश साहू, वाहन चालक नंद कुमार साहू तथा पुलिस विभाग का विशेष योगदान रहा।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।