राजनांदगांव। कलेक्टर जितेंद्र यादव ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज जिले स्तर के अधिकारियों को गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम की कमी वाले संस्थाओं के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 12 अधिकारियों द्वारा इन चिन्हित स्कूलों का अवलोकन किया गया।
अवलोकन उपरांत इन सभी संस्थाओं के शिक्षकों एवं प्राचार्य के साथ संयुक्त बैठक कर गत वर्ष के खराब परिणाम के कारणों की समीक्षा की गई एवं उन कारणों के आधार पर इस सत्र में समाधान हेतु किस प्रकार के कार्यक्रम और कार्ययोजना बनाई जा रही है, इस पर विस्तृत समीक्षा सभी अधिकारियों के द्वारा की गई । जहां मुख्य रूप से गत सत्र में बच्चों के अनियमित रहने के कारणों को रेखांकित किया गया ।
वहीं अंग्रेजी एवं गणित विषय को लेकर कुछ अच्छे कार्य योजना का नहीं होना पालकों की उदासीनता एवं शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षा का संचालन नहीं किया जाना ,साथ ही कक्षा नवी के बच्चों का खराब स्तर आदि कारणों को उन्होंने मुख्य रूप से चर्चा में शामिल किया ।
इसके अलावा बच्चों को वर्गीकृत नहीं करने कमजोर औसत और से औसत से ऊपर के बच्चों को एक साथ कक्षा में अलग अलग योजना के साथ करने आदि कारणों के आधार पर गत वर्ष के परीक्षा परिणाम में 8% की कमी पाई गई।
इस सत्र में कलेक्टर जितेंद्र यादव , सीईओ सुरुचि सिंह जी एवं डीईओ श्री प्रवास सिंह बघेल के संयुक्त दिशा निर्देश में ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है । एवं प्रत्येक 15 दिवस में पाक्षीक परीक्षा ली जा रही है । साथ ही तिमाही परीक्षा में भी सिलेबस के आधार पर प्रश्न और उन पर आधारित बोर्ड परिणाम को लेकर कार्य किया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त 1 नवंबर से सभी संस्थाओं में कक्षा दसवीं और 12वीं के बच्चों को अतिरिक्त कक्षा के रूप में जिले के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा दी जाने वाली है । इसके अलावा भी गत सत्रों के प्रश्न पत्रों पर कार्य किया जाना एवं बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास कराना बच्चों की उपस्थिति को नियमित करना एवं शिक्षकों के द्वारा भी समय पर स्कूल में उपस्थित होकर बच्चों का आवश्यक मार्गदर्शन देना। और कुछ और निम्नांकित कार्ययोजना का निर्माण कर परिणाम को बेहतर करने की तैयारी कर शिक्षकों को अवगत कराया गया है ।
परीक्षा की तैयारी और परीक्षा परिणाम में सुधार के सुझाव शिक्षको को दिये गये
1. सही योजना और समय प्रबंधन (Time Management)
टाइम टेबल बनाएं: हर विषय को उसकी कठिनाई और वेटेज के अनुसार समय दें।
नियमित पढ़ाई: लगातार और नियमित रूप से पढ़ाई करें, अंतिम समय के लिए न छोड़ें।
2. विषयों को समझना (Concept Clarity)
अवधारणा स्पष्ट करें: किसी भी विषय को रटने के बजाय, उसके मूल सिद्धांत (कॉन्सेप्ट) को समझने की कोशिश करें। इससे प्रश्न को घुमा-फिराकर पूछने पर भी आप उत्तर दे पाएंगे।
कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान: जिन विषयों में आपके अंक कम आए हैं या जो आपको मुश्किल लगते हैं, उन्हें मजबूत करने के लिए ज्यादा समय दें।
3. अभ्यास और पुनरावृत्ति (Practice and Revision)
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (Previous Year Papers): पुराने प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करें। इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
सैंपल पेपर्स/मॉडल टेस्ट: नियमित रूप से सैंपल पेपर्स हल करने से परीक्षा का माहौल बनता है और आप अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।
बार-बार दोहराना (Revision): जो कुछ भी पढ़ा है, उसे दोहराने के लिए पर्याप्त समय रखें। यह याद रखने में मदद करता है।
4. उत्तर लिखने की कला (Art of Writing Answers)
स्पष्ट और सटीक उत्तर: उत्तर लिखते समय, प्रश्न के केंद्र बिंदु पर ध्यान केंद्रित करें।
शुरुआत अच्छी करें: उत्तर की शुरुआत परिभाषा या मुख्य बिंदु से करें।
महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उजागर करें: ज़रूरी बातों को हाईलाइट करें या बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल करें। इस प्रकार का कार्यक्रम बनाया गया है और इस बेहतर कार्यक्रम के आधार पर इस सत्र में अच्छे परिणाम के लिए सतत इन स्कूलों को मेंटरशिप के तहत जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया गया है जो लगातार इन स्कूलों से समन्वय करते हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने में सहयोग प्रदान करेंगे ।
इस अवलोकन टीम में जिले की सहायक संचालक श्रीमती संगीता राव ,श्रीमती रश्मि सिंह जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहरे,एडीपीओ रोहित सिन्हा एपीसी एमआर अंसारी ,पीआर झाडे ,आदर्श वासनिक प्रणिता शर्मा ,के पी विश्वकर्मा,मनोज मरकाम ,कामिनी साहू ,नेहा साहू ,प्रशांत बंजारे आदि के द्वारा आज 27 खराब परिणाम वाले स्कूलों में विशेष समीक्षा कर अवलोकन का कार्य संपादित किया गया । एवं यह मेंटरशिप कार्यक्रम इन स्कूलों में सतत रूप से जिले के अधिकारियों द्वारा संपादित किया जाएगा।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट




