गरियाबंद : जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम उरमाल में सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरमाल में श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर गणित मेला एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री दुर्योधन मांझी प्राचार्य शासकीय उ. मा. वि. उरमाल विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री डिगेश देवांगन जी गणित शिक्षक प्राथमिक शाला उरमाल श्रीमती संगीता साहू व्याख्याता शा.उ.मा. विद्यालय उरमाल स्थानीय समिति के व्यवस्थापक राजकुमार अग्रवाल सदस्य जसवंत गोयल जी प्रेमावतार खरे, परसराम कौशिक अनिल अग्रवाल ,राधेश्याम साहू एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में भैया बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के गणितीय चार्ट गणित के मॉडल का प्रदर्शन किया गया एवं प्रश्न मंच, पहेली, चित्रकला, रंगोली, तात्कालिक ,भाषण निबंध प्रतियोगिता एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गांव के माताएं, बहनों एवं पालकों की उपस्थिति ने भैया बहनों को उत्साहित किया सभी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले भैया बहनों को मुख्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य दीदियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत बेहरा ने किया।