मंगला स्टील के कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत

रायगढ़ : खराब सडक़ों ने ली बेगुनाह की जान। मंगला इस्पात से ड्यूटी कर घरवापसी के दौरान बाईक से गिरने से कर्मचारी की मौत  हो गई। आपको बता दे की मालीडीपा निवासी नरेश कुमार खम्हार (42 वर्ष) पूर्वांचल के ओडिशा बॉर्डर से लगे ग्राम संबलपुरी स्थित मां मंगला इस्पात कंपनी में काम करता था।

रोजाना घर से मोटर सायकिल लेकर नरेश संबलपुरी आना जाना करता है । बीते दिन नरेश घर से बाईक लेकर ड्यूटी पर जाने के लिए  निकला हुआ था। मां मंगला में दिनभर काम करने के बाद छुट्टी होने पर नरेश मोटर सायकिल से घर वापसी के लिए रवाना हुआ।
बताया जा रहा है कि खस्ताहाल सडक़ में रात को बाईक चलाने के दौरान अचानक सन्तुलन बिगडऩे पर नरेश सम्हाल नहीं पाया और गाड़ी सहित गिर गया।

दुर्घटना में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने पर वह जख्मी होकर असहाय पड़ा रहा। कुछ देर के बाद राहगीरों की नजर पडऩे पर उन्होंने मौके की नजाकत को भांप मोबाईल फोन से 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। एम्बुलेंस आने पर घायल को ओपी जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया।

डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता कर्मचारी ने आखिरकार दम तोड़ दिया। चूंकि, नरेश ने रोड एक्सीडेंट की भेंट चढ़ते हुए अपनी जान गंवाई, इसलिए जिंदल अस्पताल की तहरीर पर कोतरा रोड पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर केस डायरी चक्रधर नगर थाने भेजी। ऐसे में पुलिस और 304 ए कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है। यह हादसा शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।