मधुबन धाम मेला महोत्सव शुरू, एक मार्च तक चलेगा

9 दिनों तक चलने वाली मगरलोड विकासखंड के सुप्रसिद्ध मधुबन धाम में मेला महोत्सव का आयोजन 21 फरवरी से प्रारंभ हो गया है, जो 1 मार्च तक चलेगा  ….शेष नीचें 👇👇👇👇

निर्मल पटेल : डाही/राजीम कुंभ मेला के समापन के 3 दिन बाद मगरलोड विकासखंड के प्रसिद्ध मेले का आयोजन मधुबन धाम में मेला महोत्सव 21 फरवरी से प्रारंभ हो गया है, जो 1 मार्च तक चलेगा। यह मधुबन धाम श्री राम वन गमन मार्ग के नाम से सुविख्यात है। जनश्रुतियों के अनुसार जब भगवान श्री राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था तो इस मधुबन धाम में एक दिवस ठहर कर सिहावा पर्वत श्रृंगी ऋषि आश्रम की ओर उनका प्रस्थान हुआ था। ….शेष नीचें 👇👇👇👇

9 दिवस तक चलने वाली मधुबन मेला  : 9 दिवस तक चलने वाले मधुबन मेले में धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, धमतरी का लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करने पहुंचते हैं। वही कई लोग मुंडन संस्कार, मुंह जुठन सहित अनेक संस्कार पूर्ण करने के लिए मधुबन धाम पहुंचते हैं। यह मेला ग्रामीण कृषकों के लिए बेहद खास होता है। इस मेले में कृषि कार्य संबंधित वस्तुओं की खरीदी बिक्री होती है। मेले में बांस की बनी सुपा, टोकरी, पर्रा , झांपी सहित अनेक वस्तुएं खरीदने लोगों का भीड़ लगता है।….शेष नीचें 👇👇👇👇

विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर स्थापित है मधुबन धाम में : विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर स्थापित मधुबन धाम चारों ओर महुए के पेड़ों से पेड़ों से अच्छादित है साथ ही अनेक बगीचे हैं जो रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ है। मधुबन धाम के बीच में भगवान कृष्ण, शेषनाग की मूर्ति, लोमस ऋषि की प्रतिमा, हनुमान मंदिर, साईं दरबार, राधा कृष्ण, श्री राम मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, समेत विभिन्न समाज के सामुदायिक भवन भी । स्थापित है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।