Lenovo कंपनी ने स्टूडेंट को ध्यान में रखकर Lenovo Tab M9 एंड्रॉइड टैबलेट को लॉन्च किया है। लॉन्च हुए नए टैबलट में दो ऑप्शन में आते है। पहला संस्करण (first variant) एलटीई सेलुलर कनेक्टिविटी (LTE cellular connectivity) फीचर के साथ आता है वहीं दूसरा वाई-फाई मॉडल के साथ आता है।
Lenovo Tab M9 Specifications
लेनोवो (Lenovo) का टैब M9 एंड्रॉयड 12 पर चलता है और (Lenovo) कंपनी टैबलेट के लिए 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 1 साल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम OS अपडेट देने वाली है। Lenovo की Tab M9 में 9 इंच का एचडी एलसीडी टीएफटी (hd lcd tft) डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस एवं (800 X 1,340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है।
डिस्प्ले (Display) को TUV रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन भी मिला है। Lenovo की टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 4 GB तक LPDDR4X रैम लगा है। और इसके साथ 64 GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया हुआ है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128GB तक) बढ़ाया जा सकता है यह बहुत अच्छी बात है।
फोटो खींचने (Photography) के लिए (Lenovo) के इस टैब में 8MP मैगपिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2MP कैमरा उपलब्ध (Available) है। (Lenovo) के इस टैब की बैटरी 5,100mAh की है, इसके साथ ही 10W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। (Lenovo) के इस टैब में एक चीज की कमी है। जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता। वहीं चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Lenovo Tab M9 टैब में वाई-फाई, ब्लूटूथ व ऑडियो के लिए 3.5mm जैक की सुविधा (Facility) मिलती है।
Lenovo Tab M9 की कीमत
लेनोवो (Lenovo) Tab M9 की बिक्री आने वाले महीने 1 जून से भारत में शुरू होगी। वहीं इस टैबलेट की बिक्री Lenovo.com और ऑनलाइन रिटेल स्टोर ऐमजॉन इंडिया (Amazon) एवं फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। बता दे की इच्छुक ग्राहक रिलायंस डिजिटल और क्रोमा से भी इस डिवाइस को खरीद सकता हैं। (Lenovo) के टैबलेट को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में लॉन्च किया गया है। और यह टैब प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध है। लेनोवो (Lenovo) के इस टैबलेट को (frost blue) और स्टॉर्म ग्रे (storm gray) कलर में पेश किया गया है। वहीं स्टूडेंट्स के लिए बजट के हिसाब से यह टैबलेट बहुत बढ़िया है।