* नेता प्रतिपक्ष को शहर का सच देखने चश्मा लगाना होगा – शिव वर्मा…
* कहा – पूर्व परिषद ने अपने लाभ के लिए मोहारा प्लांट को ठेके में दिया था…
राजनांदगांव : नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले के हालिया बयान पर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने करारा जवाब दिया है। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता शहर की वास्तविक सच्चाई देखने के बजाय केवल राजनीति करने में व्यस्त हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अब चश्मा लगाने की जरूरत है ताकि वे शहर में हो रहे असली विकास कार्य देख सकें।
श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है जबकि महापौर मधुसूदन यादव के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए निगम पूरी गंभीरता से काम कर रहा है।
श्री वर्मा ने याद दिलाया कि कांग्रेस शासनकाल में अमृत मिशन और सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी। उस समय कांग्रेस की महापौर परिषद ने अपने हितों के लिए मोहारा प्लांट को ठेके पर दे दिया था। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा राज्योत्सव के मंच पर नेता प्रतिपक्ष का फोटो तो लग जाता है लेकिन नगर निगम में उनकी भूमिका शून्य है।
उन्होंने ने कहा कि अब शहर की जनता भ्रमित नहीं होने वाली क्योंकि हर नागरिक देख रहा है कि निगम किस तरह विकास कार्यों में जुटा हुआ है। शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन कांग्रेस को हर चीज़ उलटी दिखाई देती है। श्री वर्मा ने विपक्ष से अपील की कि वे विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के बजाय सहयोग करें ताकि राजनांदगांव का विकास और तेज़ी से आगे बढ़ सके।




