रायपुर : नटराज पेंसिल की कंपनी में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगी करने का मामला सामने आया है। युवती को अपने जाल में फंसा कर आरोपियों ने 71 हजार 317 रुपये ठग लिए है। आरंग थाने में बी काम की छात्रा रूपाली साहू ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित रुपाली ने बताया इंस्टाग्राम में विज्ञापन देखा कि घर बैठे 30 हजार रुपये कमाओ। इसमें एक नंबर दिया था। जिस पर रुपाली ने संपर्क किया। इसके बाद आरोपियों ने नौकरी के लिए प्रक्रिया समझाई। ठग ने 24 अगस्त को फोन कर कहा नटराज कंपनी में नौकरी निकला है। उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 620 रुपये ‘फोन-पे’ करने को कहा।
जिसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग किश्तों में कुल मिलाकर 71 हजार 317 रुपये जमा करवा लिए। ठग ने इसके बदले में नटराज कंपनी स्टाक पेंसिल पेन भेजने की बात कही। कुछ दिन बाद तक जब सामान नहीं पहुंचा तो छात्रा ने उस नंबर पर संपर्क किया तो वह नंबर बंद बताया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का आभास हुआ और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।