6 आरोपियों ने ली 4 लोगों की जान, 2 मासूम गवाह को भी काट डाला

भिलाई : पुलिस ने चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले को पकड़ लिया है। जिसमे मृतक भागवत यादव का भाई शामिल है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आज IG और SP पूरे मामले का खुलासा किए हैं। पुलिस की टीम को कल ही बड़ा क्लू मिल चूका था।

जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई थी। पुलिस आज शाम को 6 लोगों को पेश करने वाली है। जिसमे मृतक का भाई भी शामिल है। बताया जा रहा है की ये पैसों के लेनदेन को लेकर पूरा मामला है, जिसके लिए आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए नगद बरामद किए गए है।

ये पैसे मृतक के हो सकते हैं। इस पर खुलासा होना अभी बाकी है। और एक-दो आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी तलाश अभी जारी है। पुलिस ने बताया कि पहले भागवत की हत्या कर दी गई, फिर इसके बाद उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों बच्चों मुक्ता और प्रमोद ने हत्या करते हुए हत्यारों को देख लिया था। इसलिए उन दो मासूम बच्चों को टंगिया से मार डाला, और मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आज शाम पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।