गरियाबंद जिला पंचायत से निकला आदेश का पालन नहीं कर रहे कुहीमाल सचिव तुकाराम नायक

✍️Chhattisgarh 24 NEWS जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद : मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कुहीमाल में पदस्थ सचिव तुकाराम नायक को कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद से आदेश पारित हुआ की वर्तमान में तुकाराम नायक जो दो पंचायतों के प्रभार पर हैं जो कि बिरीघाट एवं कुहीमाल सचिव है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला गरियाबंद से आदेश पारित किया गया।

खरीपथरा के पदस्थ सचिव कैलाश ठाकुर को कुहीमाल स्थानांतरित किया गया जोकि आदेश में 3 दिवस के भीतर ही प्रभार सौंपा जाने का आदेश पारित किया गया था किन्तु 3 दिवस से अधिक दिनों के बाद भी तुकाराम नायक ने प्रभार नहीं दिया क्या कारण है कि इतना विलम्ब क्यों जो की दिये गये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला गरियाबंद के आदेश को नहीं मानते प्रशासन के नियमों को धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।