बलरामपुर : राज्य में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बलरामपुर में बुधवार को सुबह भीषण सड़क देखने को मिला। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, अजगरा नाला के पास तेज रफ्तार में आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में 1 युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
CG Accident : नेशनल हाईवे पर हादसा
लखनपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग के सिंगिटाना के पास हादसा हुआ है। घटना के बाद राहगिरों की भीड़ लग गई।
- यह भी पढ़े :- चांवल से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
- यह भी पढ़े :- “”एक पेड़ मां के नाम” थीम पर मनाया गया पर्यावरण दिवस, वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
- यह भी पढ़े :- बाइक सवार दो बदमाशों ने छीना 1.30 लाख रुपये से भरा झोला, आरोपी फरार, जाँच में जुटी पुलिस




