ट्रेलर की टक्कर से हुआ हादसा, ग्रामीण की मौत, जानिए पूरा मामला !

रायगढ़ : सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। बाईक सवार ग्रामीण रोड के किनारे खड़ी ट्रेलर के पीछे से टकरा गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची। घटना तमनार पुलिस थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झिंगोल का रहने वाला दुर्जन सिंह राठिया 50 साल कल अपने निजी काम से बाईक पर सवार होकर तमनार आया था। इसके बाद रात करीब 9 बजे दुर्जन सिंह तमनार से वापस घर जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में ब्रेक डाउन होने की वजह से रोड किनारे में खड़ी ट्रेलर के पीछे से वह बाइक समेत टकरा गया।

जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को पता चली, तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्ट्ठा हुए और घटना की सूचना तमनार पुलिस को दी। जहां पुलिस की टीम शीघ्र मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजवाया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।