राजनांदगांव : शासकिय दिग्विजय महाविधालय राजनांदगांव के प्राचार्य डाॅ. अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी संजय सप्तर्षि व करुणा रावटे के नेतृत्व में स्वयंसेवियों द्वारा दिग्विजय महाविद्यालय के सामने और रोजगार कार्यालय के सामने बढ़ते तेज धूप व गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्याऊ घर खोला गया है।
इसमें स्वयंसेवियों द्वारा लगातर उसमे पानी भरा जाता है। लगातर बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों के शुरुवात से ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा निरंतर विभिन्न सेवा कार्य किया जा रहा है। स्वयंसेवियों का कहना है कि गर्मियों में तो इंसान की हालात ख़राब हो गयी है तो बेजुबान जानवर बहुत तड़पते है, इसीलिए पशु पक्षियों के लिए भी सेवा कार्य किया जा रहा है ।
इसी सेवा भावना के साथ निरंतर सेवा कार्य जारी है, और स्वयंसेवियों द्वारा सन्देश दिया गया की बढ़ते गर्मी को यदि भविष्य में कम करना हो तो कम से कम एक – एक पौधा लगाएं और उसे बड़ा करने का संकल्प लें। जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो। इस अभियान में स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर, स्वयंसेविकाएं, निकिता अम्बादे, योगिता कुम्बले, नीतू साहू, पल्लवी, पायल, के साथ साथ पुरे इकाई के स्वयंसेवी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।