राजिम : गरियाबंद जिला अंतर्गत जतमाई वाटरफॉल पर 17 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर के चारों दोस्त यहां नहाने उतरे थे, तीन तो बाहर निकल आए लेकिन चौथे का पैर पत्थरों में फंस गया। इस दौरान 16 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया है। किशोर अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। तभी नहाते समय कुंड के बीच में पड़े पत्थर में किशोर का पैर फंस गया और वह डूबने लग गया। किशोर के शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए, लेकिन तब तक वह कुंड में डूब चुका था।
प्रेम कुमार (17 वर्षीय) छुरा के तालेश्वर गांव का रहने वालाहै । हादसे के बाद लोगों ने पुलिस और नगर सेना को जानकारी दी गई। नगर सेना की रेस्क्यू टीम काफी देर तक कुंड में किशोर को तलाशा करती रही, लेकिन कहीं भी किशोर का पता नहीं चला पाया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। इसके बाद दूसरे दिम सुबह बारिश रुकने और कुंड का पानी कम होने पर टीम ने फिर तलाश शुरू की। कुछ देर बाद किशोर का शव पत्थरों के बीच में फंसा मिला। टीम ने उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया।