जाको राखे साइयां, मार सके न कोय ट्रक ने छीनी मां-बाप की जिदंगी लेकिन मौत को चकमा देकर वापस लौट आया एक साल का मासूम

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

रायपुरः जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ इस कहावत को चरितार्थ करने वाला एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है शहर के मंदिर हसौद इलाके में आरंग-रायपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक दंपत्ति को जोरदार टक्कर मारी इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन बाइक पर ही एक साल के मासूम को ट्रक की ठोकर लगने से खरोंच तक नही आई

हादसे के बाद का नजारा जिसने भी देखा वो सिहर उठा सामने मां-बाप का शव पड़ा था और उन दो शव के बीच में एक साल का मासूम दोनों लाशों को टकटकी लगाए देख रहा था हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मंदिर हसौद पुलिस ने पहले मासूम को अपने सुरक्षित हाथों में लिया और सड़क पर मृत पडे दोनो शवो को उठाकर मर्चुरी पहुंचाया

पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की पहचान टेकारी गांव निवासी राजेन्द्र कुमार साहु के रूप में की और पतासाजी में बात सामने आई कि एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया ट्रक का नंबर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकेबंदी की तो उस नंबर का ट्रक को तेलीबांधा थाना पुलिस की पेट्रोलिंग ने धर दबोचा गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में आरंग-रायपुर हाईवे पर 3 सड़क हादसो में 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो चुकी है फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।