दन्तेवाड़ा, 06 मई 2022; गर्मी के मौसम में दूध कोल्ड ड्रिंक्स एवं अन्य खाद्य पदार्थ को एम.आर.पी से अधिक मूल्य पर खाद्य व्यापारियों द्वारा विक्रय करने की शिकायत के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में दन्तेवाडा तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नापतौल विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर दन्तेवाड़ा के विभिन्न खाद्य परिसरों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिन खाद्य व्यापारियों के द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करना पाया गया उन पर तत्काल चालानी कार्यवाही की गई एवं नोटिस जारी किया गया। इस दौरान कुछ खाद्य व्यापारियों के प्रतिष्ठान में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाये गये उन्हें तत्काल नष्ट करवाया गया। इस दौरान समस्त मिठाई दुकानों में मिठाईयों की डिसप्ले में वैधता अवधि प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया अधिकतम दुकानों में डिसप्ले करना पाया गया और जहां नहीं पाया गया वहा तत्काल करवाया गया। इस दौरान विभिन्न व्यापारियों को कुल 04 नोटिस जारी किया गया।
इस दौरान राजस्थान बिकानेर स्वीट्स, देवभोग स्वीट्स, सौरभ डेली नीड्स, सोनू डेली नीड्स बिकट जूस कॉर्नर बस्तर डेली नीडस, पॉन किराना स्टोर्स, पटेल किराना स्टोर्स आदि का संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिकट जूस कॉर्नर बस्तर डेली नीड्स में दूध का पैकेट एम आरपी से अधिक विक्रय करना पाया गया जिन्हें प्रत्येक को 5-5 हजार रू. कुल 10 हजार रू. की चालानी कार्यवाही किया गया एवं जिन स्थानों पर एक्सपायरी खाद्य पदार्थ पाया गया उन्हें तत्काल फेकवा कर सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया। इस दौरान दूध, लूज भाकरवाडी, क्रीम रोल का नमूना परीक्षण हेतु लिया गया।