रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 1 स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने सोमवार को लक्जरी वैलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में छापेमारी कर 3 युवतियों को रेस्क्यू किया और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की।
यह कार्रवाई शहर के 80 से अधिक स्पा सेंटरों में की गई सघन जांच का हिस्सा थी।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई युवतियों ने पूछताछ में बताया कि, उनसे जबरन अनैतिक कार्य कराए जाते थे। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की सतर्कता और सामाजिक अपराधों के खिलाफ सख्ती को दर्शाता है।
आपको बता दे कि, बीते दिनों रायपुर में पुलिस ने एक बड़े अभियान (Campaign) के तहत 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई शहर के चारों दिशा में स्थित स्पा सेंटरों में की गई, जहां अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने कई संचालकों को हिरासत में लिया है और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलाने की सुचना मिली थी। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज भी मिले है।
इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। साथ ही उम्मीद जताई है कि, ऐसे अवैध धंधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




