डीईओ और सहायक आयुक्त(आ.वि.वि) कर रहे स्कूलों और आश्रम शालाओं का निरीक्षण

सुकमा : किसी भी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री हरिस एस. द्वारा समय-समय पर जिले के आला अधिकारियों को जिले में नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन इत्यादि सेवाओं की जांच परख करने हेतु मैदानी भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके परिपालन में जिले के विभाग प्रमुख नियमित रूप से मैदानी भ्रमण कर जिले वासियों को प्रदाय की जा रही सेवाओं, व्यवस्थाओं, अधोसंरचना आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रहे हैं।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यान्न भण्डारण एवं वितरण की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को दिए गए थे। जिसके परिपालन में छिन्दगढ़ तहसीलदार महेन्द्र लहरे, जगरगुण्डा तहसीलदार श्री अजय मरावी द्वारा संबंधित तहसील क्षेत्र अन्तर्गत संचालित पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री गणेश सोरी द्वारा बालक आश्रम तातीपारा, कन्या आश्रम भंडाररास, बालक आश्रम माता रुक्मिणी सोनाकुकानार, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास सोनाकुकानार एवं बालक आश्रम गोरली, छिन्दगढ़ विकास खंड अंतर्गत प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास छिन्दगढ़, हाई-स्कूल तालनार, बालक आश्रम किकिरपाल, बालक आश्रम ओलेर का निरीक्षण कर आवास तथा भोजन व्यवस्था की जांच के साथ ही बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विदित हो कि गत दिवस में ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों, सहायक शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की है।

सीएमएचओ जांच रहे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता

इसी अनुक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया के द्वारा विकासखंड छिंदगढ़ अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़, गंजेनार, कोडरीपाल, गुम्मा, तालनर, किकिरपाल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुसपाल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोंगपाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उप स्वस्थ्य केंद्र कोडरीपाल तथा गुम्मा में चल रहे मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा पाई गई कामियों को दूर करने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।