रायगढ़ : एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। रायगढ़ क्षेत्र के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर इनकम टैक्स (IT) की टीम ने दबिश दी है। इनकम टैक्स (Income Tax) के लगभग 100 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के ऑफिस, प्लांट और घर में कार्रवाई जारी है।
Local News नदी के किनारे 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, इस तरह पकड़ाया पड़ोसी युवक
आपको बता दें कि, इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारी और कर्मचारी लगभग 20 से अधिक गाड़ियों में बंटी डालमिया के ऑफिस, प्लांट और घर में करीब सुबह 9 पहुंचे है। वहीं बताया जा रहा कि, बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा राज्य में कई संस्थान में पार्टनर है।
जिसके बाद खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं। वहीं बताया जा रहा कि, छापा मारने वाले इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारी दूसरे राज्य के हैं। जिस वाहन से आए हैं उसमें ओड़िशा का नंबर प्लेट लगा हुआ है।