सक्ती : सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रोजाना बदहाल व्यवस्था को लेकर शिकायतें आ रही है। शिकायतो के सांसद तक पहुंची तो उन्होंने अपने दो प्रतिनिधियों को हॉस्पिटल के निरीक्षण के लिए भेज दिया। हॉस्पिटल में गंदगी से भरे ड्रेसिंग रूम, पूर्व कांग्रेस सरकार के पोस्टर ओर ICU में गर्मी से तड़पते मरीजों ने हालत बयां कर दी। सक्ती के सरकारी हॉस्पिटल में बदहाल व्यवस्था ओर शिकायतों से नाराज सांसद प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी और रंजन सिन्हा मंगलवार को अचानक सक्ती के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां हर जगह अव्यवस्था नजर आई। गंदगी और इन्फेक्शन से भरे ड्रेसिंग रूम को देखकर बीएमओ सूरज राठौर की क्लास लगा डाली। यही नहीं सरकारी हॉस्पिटल पूर्व के कांग्रेस सरकार के पोस्टर देख सांसद प्रतिनिधियों ने बीएमओ सूरज राठौर को कांग्रेसीकरण बंद करने की चेतावनी दी। थमा कागजों में सरकारी हॉस्पिटल की उपलब्धि बताने वाले बीएमओ सूरज राठौर भी मीडिया के सवालों पर बचते नजर आए।
Breaking News