छिंद रस (ताड़ी) की अवैध बिक्री : गरियाबंद आबकारी टीम की कार्यवाही

आरोपी कोमल नागेश पिता भुनेश्वर नागेश उम्र 40 वर्ष साकिन कोयबा के कब्जे से 09 बल्क लीटर अवैध छिंद रस (ताड़ी) बरामद

गरियाबंद। पिछले कुछ दिनों से लगातार, वृत्त देवभोग में अवैध ताड़ी विक्रय की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके परिपालन में गुरुवार 20 फरवरी 25 को वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार गरियाबंद जिले की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही ( सघन गश्त) के दौरान आरोपी कोमल नागेश पिता भुनेश्वर नागेश, उम्र-40 वर्ष साकिन कोयबा थाना इंदगांव के नास्ता दुकान (होटल) से अवैध छिंद रस (ताड़ी) की कुल मात्रा 09 बल्क लीटर जप्त की गई।

गरियाबंद आबकारी टीम की कार्यवाही

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34 (1) डी, 34 (2), 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त देवभोग प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रजत चंद ठाकुर, वृत्त गरियाबंद प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी, वाहन चालक गोर्वधन सिन्हा, कुलेश्वर निषाद का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।