‘RCB अगर FINAL नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी’, आखिर किसने किया है ये ऐलान?

IPL 2025 : आईपीएल (IPL) सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव यानी प्लेऑफ में पहुंच गया है। पहले सीजन से खिताब पाने को तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 9 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए पहले क्वालिफायर में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया। इस बीच RCB की एक महिला फैन खूब सुर्खियां बटोर रही है।

बता दें कि, क्वालिफायर मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मैच के दौरान इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इस महिला फैन ने एक पोस्टर दिखाया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। पोस्टर पर लिखा था, “RCB अगर फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी।”

यह महिला अपने परिवार वालों को भी यह संदेश टीवी के ज़रिए दे रही थी। मज़ाकिया अंदाज़ में दी गई इस धमकी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और लोग इस फैन की दीवानगी देखकर हैरान रह गए, लेकिन यह सब फेमस होने की एक सोची-समझी तरकीब भी हो सकती है। महिला को हाथ में यह पोस्टर लिया देख कुछ फैंस ने चुटकी लेते हुए कहा कि, अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऊपर न सिर्फ पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का दबाव है, बल्कि इस महिला का ‘परिवार बचाने’ की ज़िम्मेदारी भी है।

RCB इससे पहले तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई। अब एक बार फिर उनके पास पहला खिताब को जीतने का सपना पूरा करने का मौका होगा। मौजूदा सीज़न का फाइनल (Final) 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल में उसका मुकाबला किससे होगा, इसका फैसला 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले दूसरे क्वालिफायर के बाद होगा।

शानदार फॉर्म में हैं विराट

विराट कोहली भले ही पहले क्वालिफायर में बड़ा स्कोर न बना सके। लेकिन पूरे सीज़न में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 55.82 और स्ट्राइक रेट 146.53 का रहा है। फैंस को उम्मीद है कि फाइनल (Final) में विराट का बल्ला ज़रूर बोलेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।