ग्राम ईरा में हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान

कुमार साहू🇮🇳राजनांदगांव :🇮🇳🇮🇳आज पूरा भारत देश आजादी का अमृत 🇮🇳 महोत्सव मना रहा है। और इस महोत्सव को हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश में सभी जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है।

🇮🇳इसी कड़ी में आज ग्राम ईरा में भी तिरंगा रैली का आयोजन 13/08/2022, दिन शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से प्राथमिक शाला ईरा बाजार चौक से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य गलियों से गुजरते हुए तिरंगा रैली निकाली गई।

जिसमें प्राथमिक शाला ईरा के छात्र छात्राएं, पूर्व माध्यमिक शाला ईरा के छात्र-छात्राएं ,सभी शिक्षक गणों , स्कूल स्टॉफ , जागृति युवा मंच ईरा,संकल्प एक प्रयास सामाजिक संस्था तथा ग्रामीण के युवा साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कुमार साहू जागृति युवा मंच ईरा ने बताया की हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों में देश के प्रति देश भक्ति, राष्ट्र से प्रेम करना तथा व्यक्तिगत ना होकर यह पूरा देशवासियों को मिलजुल कर आपसी सौहार्द को बढ़ाते हुए देश को मजबूत करना है, तथा लोगों के मन में सदा भारत देश के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

*हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा*
🇮🇳🇮🇳🚩🇮🇳🇮🇳🚩🇮🇳🇮🇳🚩🇮🇳🚩
*भारत माता की जय*

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के whatsapp ग्रुप से जुड़े और अपनी लेख/कार्यक्रमों के ख़बरों, फोटो, वीडियो को इस 9406414023 नंबर पर पोस्ट जरूर करें एवं चैनल को सब्स्क्राइब करें ;

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।