देह व्यापर में शामिल होटल संचालक हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

रायपुर : रायपुर में देह व्यापर में शामिल होटल के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 17 मई 2025 को पुलिस थाना गंज क्षेत्र के अंतर्गत होटल गगन ग्रैण्ड एवं होटल आदित्य गेस्ट हाउस में संचालक एवं मैनोजरों ने अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जाने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ANTI CRIME एवं CYBER UNIT तथा पुलिस थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में रेड कार्यवाही कर प्रकरण में 2 महिला आरोपी समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाईल फोन एवं नगद रुपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध दर्ज कर आरोपियोें के खिलाफ कार्यवाही की गई थी।

इस घटना के बाद से प्रकरण में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित फरार थे। जिनकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर पतासाजी की जा रही थी। इसी दरमियान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त होटल गगन ग्रैण्ड एवं आदित्य गैस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित की राजधानी रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

 

इस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी होटल संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर समित करी पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।जिस पर आरोपी कुणाल बाग एवं सुमित बावरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है। कुशाध्वज बाग उर्फ कुणाल पिता स्व. राजेन्द्र बाग उम्र 42 वर्ष निवासी फाफाडीह जिला रायपुर। सुमित बावरिया पिता स्व. अनंत राम बावरिया उम्र 40 वर्ष निवासी देवेन्द्र नगर जिला रायपुर।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।