परमेश्वरी भवन में देवांगन समाज के वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन बालोद : रविवार को बालोद नगर के आमापारा में बालोद ब्लॉक स्तरीय वार्षिक अधिवेशन और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजन की शुरुआत भवन में स्थापित माता परमेश्वरी की मूर्ति पर पूजा अर्चना के साथ हुई। जिसके बाद आयोजन में मौजूद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। जिसके बाद ब्लॉक देवांगन समाज के कोषाध्यक्ष ने वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा समाज के सामने प्रस्तुत किया
होली मिलन समारोह में खेली फूलों की होली : वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालोद ब्लॉक सहित जिले के सामाजिक बंधु मौजूद रहे। होली त्यौहार के बाद पहली बार समाज का अधिवेशन हुआ इसलिए वार्षिक अधिवेशन के साथ होली मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ। जिसमें आयोजन में मौजूद पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं ने एक दूसरे के ऊपर गेंदा फूल डालकर अनोखे अंदाज में होली का त्यौहार मनाया।
नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों और छात्रों का हुआ सम्मान :

वहीं होली मिलन समारोह के बाद सभी ने भोजन ग्रहण किया। जिसके बाद बीते दिनों हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए पंच, सरपंच, उपसरपंचों का समाज की ओर से सम्मान किया गया। वहीं समाज के प्रतिभावान छात्रों को भी आयोजन के माध्यम से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
ये रहे अतिथि : उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष केशर देवांगन, उपाध्यक्ष बेनीराम देवांगन, कोषाध्यक्ष पंचूराम देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष टिकेंद्र देवांगन, सचिव मूलचंद देवांगन, नगर अध्यक्ष जीवनलाल देवांगन, ब्लॉक सचिव चोवाराम देवांगन, कोषाध्यक्ष गोपाल देवांगन, सह सचिव नरेंद्र देवांगन समाज, महिला प्रकोष्ठ सचिव रामेश्वरी देवांगन, सुनीता देवांगन साहिर अन्य पदाधिकारी व स्वजातीय उपस्थित रहे।