रायगढ़ : तेज रफ्तार, नौसीखियों वाहन चालक और यातायात सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते औद्योगिक जिले में आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार तमनार इलाके में जेपीएल तमनार में कोयला अनलोड करने के बाद लौट रहा ट्रेलर खुरुसलेंगा के नजदीक सड़क किनारे बने आंगनबाड़ी परिसर में घुस गया।
बता दे की ट्रेलर का रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। उसने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रेलर बाउंड्रीवाल को तोड़कर वहीं रुक गया। इन दिनों बच्चे इस परिसर में खेलते कूदते हैं। छुट्टी का दिन और शाम होने के कारण हादसे के वक्त यहां बच्चे नहीं थे। यदि स्कूल के समय पर यह हादसा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।