कठौतिया तिराहा से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

मनेन्द्रगढ़ : 03 दिसम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना होने के कारण सुबह 07.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक इमली गोलाई तिराहा से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। बैकुण्ठपुर-कोरिया की ओर से आने वाली भारी वाहनों (ट्रक, ट्रेलर एवं अन्य वाहन) को कठौतिया के पास रोका जायेगा।

बैकुण्ठपुर-कोरिया की ओर से आने वाली सवारी वाहनों तथा अन्य वाहन ईमली गोलाई तिराहा लालपुर गेट से होते हुए बस स्टैण्ड के रास्ते मनेन्द्रगढ़ में प्रवेश करेंगे। तथा मध्यप्रदेश से आने वाले समस्त भारी वाहनों को घुटरीटोला बेरियर के उस पार रोका जावेगा एवं मध्यप्रदेश की ओर से आने वाली सवारी वाहनों तथा अन्य वाहन बस स्टैण्ड मनेन्द्रगढ़ के रास्ते ईमली गोलाई तिराहा होते लालपुर रोड़ से गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। समस्त भारी वाहनों तथा सवारी वाहनों के प्रवेश मुख्य मार्ग मनेन्द्रगढ़ की ओर पूर्णतः प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।