दिल्ली : राजधानी सहित उत्तर भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिल्ली में हल्की बारिश से मौसम में बदलाव आया वहीं गर्मी से राहत मिली है। दक्षिण राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में बने दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल के झारग्राम, उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्वी बर्द्धमान और पश्चिमी बर्द्धमान जिलों में आज (सोमवार) 15 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना जताया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान बताया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा। 18 अगस्त तक दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई गई है। इस बिच अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया की दिल्ली में 15 अगस्त को आज दिन में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे एवं हल्की बारिश रहेगी और साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। IMD मौसम विभाग ने 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।
उत्तर भारत के मौसम की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी में उमसभरी गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम विभाग IMD ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश का अनुमान बताया गया है।