24 घंटों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया मॉर्निंग बुलेटिन

दिल्ली : भारत के कई राज्यों में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए बारिश आफत बनकर सामने आ रही है। और इसके अलावा पहाड़ों पर बारिश और भूस्खलन (लेंडस्लाइड) ने रहवासियों के लिए दिक्कतें बढ़ा दी हैं। बता दे की स्थिति को देखते हुए बद्रीनाथ हाइवे दो दिनों से बंद है। और शिमला के कुल्लू और जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ में बादल फटने की भी घटना सामने आई।

दिल्ली में बारिश की, कोई गतिविधियां देखने को नहीं मिल रही। पिछले कुछ दिनों से उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है। मौसम विभाग ने बताया की आज, 9 जुलाई की रात तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है। आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा। साथ ही लखनऊ में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. साथ ही, आज गाजियाबाद में हल्की बारिश भी हो सकती है।

बता दे की अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल और उत्तर प्रदेश की तलहटी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।