युवाओं ने “हसदेव अरण्य” बचाओ अभियान का किया समर्थन

बोरसी मुक्तिधाम परिसर में प्रशान्त साहू प्रभारी युवा भारत जिला दुर्ग (छ.ग.) के नेतृत्व में युवाओं ने हसदेव अरण्य बचाओ अभियान का समर्थन किया ।

इस अवसर पर प्रशान्त साहू ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व मातृ दिवस है और *”धरती हमारी माँ समान है”। मनुष्य और प्रकृति से अटूट संबंध है , प्रकृति माँ व पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी और इनके संरक्षित रहने से ही हम सभी का जीवन सुरक्षित रह पायेगा ।

 

हम #हसदेव अरण्य क्षेत्र में रहने वाले हजारो आदिवासी भाई बहनों की पीड़ा समझते है और जल,जंगल, जमीन की इस लड़ाई में हम उनके साथ है। अतः हम समस्त प्रदेशवासियो की ये जिम्मेदारी है, कि हसदेव अरण्य को बचाने के लिए हम सभी एकजुट होकर ,आगे आये और शासन को बैनर ,पोस्टर व स्लोगन ,सोशल मीडिया , व विभिन्न संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर अन्य माध्यम से हसदेव अरण्य बचाने के लिए गुहार लगाए ।

आज के इस कार्यक्रम में सभी युवा साथी आक्रोशित दिखायी दिए साथ ही कार्यक्रम के दौरान एक युवा साथी भावुक होकर रो पड़े उन्होंने भावुकता के साथ अपने अपना दर्द बताए की हम सब पिछले एक साल के पौधरोपण कर उन्हे संरक्षित करने के लिए निरंतर पानी देते रहते है 1 फीट को पौधे को 5 -7 फीट होते सालो लग गया और यहाँ 5 लाख पेड़ यूंही काटे जा रहे ऐसा कहकर युवा साथी अपना दर्द व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में जीविका स्वसहायता समूह की अध्यक्ष महोदया ललेश्वरी साहू व उसके 3 वर्षीय सुपुत्र जयेश साहू ने भी सहभागिता प्रदान की ।कार्यक्रम में युवा शक्ति संगठन के युवा साथी चाणक्य साहू ,दुष्यंत साहू , भूपेंद्र साहू , पीयूष , रोहित साहू ,सुशील साहू , मेष साहू ,व अन्य युवा साथी उपस्थित रहे

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।