अमलेश्वर -नगरपालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत खुड़मुडा़ में आज शासकीय प्राथमिक शाला खुडमुडा में कक्षा 1 के नवप्रवेशी बच्चो के प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार साहू जी पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा समस्त बच्चो के लिए नेवता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खीर पूड़ी, छोले आलू ,की सब्जी, चावल प्रदान किया गया। और नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर और मुँह मीठा करा कर स्वागत किया गया। और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री फेरहा राम धीवर, श्री पूरन साहू, पार्षद गण श्रीमती ललिता कुमार साहू, श्री खूबीराम सोनकर, श्री भेजलाल सोनकर, श्री दीपक घिडोडे ,विधायक प्रतिनिधि चिंतामणि सोनकर, प्रधान पाठक श्री रोमन लाल कैवर्त,वरिष्ठ शिक्षक श्री चेतन सिंह परिहार,श्री केसू राम साहू,श्री हेमन्त कुमार दीवान,श्री विकास सिंह राठौर, श्री कृष्ण कुमार कुर्रे,श्रीमती मोनिका देवांगन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Breaking News

प्राथमिक शाला खुडमुडा में नवप्रवेशी बच्चों का अभिनंदन

Advertisement
