बुंदेलखंड छतरपुर में “हुनर और स्वाद” का महासंग्राम

*“हुनर और स्वाद”का महासंग्राम- ‘बुंदेली शेफ सीज़न 3’ में 14 महिला प्रतिभागी क्वार्टर फाइनल की रेस में…
* पहले और दूसरे ऑडिशन से चुनी गईं 14 होनहार प्रतिभागी अगले राउंड में दिखाएँगी अपने स्वाद का दमखम…
* 14 दिसंबर, 2025 को छतरपुर स्थित द रुद्राक्ष होटल में होगा फायनल…

बुंदेलखंड के छतरपुर में "हुनर और स्वाद" का महासंग्राम छतरपुर Ranu Bairagi : महिलाओं के लिए देश की पहली बुंदेली पाक कला पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता *’बुंदेली शेफ’* ने अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर पूरे बुंदेलखंड को स्वाद, सुगंध और संस्कृति के रंगों में रंग दिया है।

रसोई से उठती देसी खुशबू अब क्वार्टर फाइनल की ओर बढ़ चली है, जहाँ महिलाएँ अपने स्वाद के हुनर के साथ ही अपनी अलग पहचान की नई कहानी भी लिख रही हैं।

पहले ऑडिशन राउंड में चयनित 7 महिला प्रतिभागियों के बाद दूसरे ऑडिशन राउंड में भी, 7 प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपने हुनर से जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया। ऐसे में, अब 14 प्रतिभागी आगे की रेस में अपने हुनर का जादू चलाएँगी।

बताते चलें कि प्रतिभागियों के हुनर को परखने के लिए अनुभवी जज पैनल में बुंदेली शेफ सीज़न 1 की विजेता समिता, सीज़न 2 की विजेता ज़हीदा परवीन और आतिथ्य क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव रखने वालीं मेघना शर्मा शामिल हैं, जो स्वाद, प्रस्तुति और नवाचार तीनों का बारीकी से आकलन कर रही हैं।

बुंदेलखंड 24×7 के चैनल हेड, आसिफ पटेल ने कहा कि, इस ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता के पहले दो सीज़न की लोकप्रियता ने तीसरे सीज़न को और भी खास बना दिया। इस प्रतियोगिता का बुंदेलखंड में इतना बोलबाला है कि लोग महीनों पहले से इसका इंतज़ार करने लगते हैं।

मूल रूप से बुंदेलखंड से आने वाली महिलाएँ देशभर के किसी भी कोने से प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकती हैं, इसकी यही बात इसे तमाम प्रतियोगिताओं से जुदा करती है। सभी 14 प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ।

हमीरपुर की रीना सचान द्वारा बनाई गई ब्राउनी; सागर की दो प्रतिभागी: रानू झा की खुमाद खीर और गीतांजलि साहू द्वारा बनाए गए मैथी की भाजी के पकौड़े; झाँसी की तीन प्रतिभागी- शाजिदा आमिर द्वारा पेश किए गए दहीबड़े, हेमा गुप्ता के बुंदेली थोपा, पल्लवी जैन द्वारा पेश की गई बुंदेली थाली; पन्ना की नैंसी शिवहरे द्वारा बनाए गए गुंजा को दूसरे ऑडिशन राउंड में 5 नवंबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए चुना गया।

हुनर और स्वाद के इस महासंग्राम में उतरने के बाद स्वाद का कारवाँ 19 नवंबर को सेमीफाइनल और 14 दिसंबर को फिनाले तक पहुँचेगा, जो कि छतरपुर की द रुद्राक्ष होटल में आयोजित होगा।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड 24×7 द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को रुद्राणी कलाग्राम का सहयोग प्राप्त है। उत्तर भारत की मशहूर पब्लिक रिलेशन्स एजेंसी पीआर 24×7′ पीआर पार्टनर के रूप में, ‘अफ्फी स्पोर्ट्स’ ट्रॉफी पार्टनर और ‘तारुका इको’ गिफ्टिंग पार्टनर, ‘द रुद्राक्ष होटल’ वैन्यू पार्टनर और के रूप में ‘2030 का भारत’ बतौर सोशल पार्टनर प्रतियोगिता से जुड़े हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।