सरकार का बड़ा फैसला 2023 तक पटाखों पर पूरी तरह से बैन

दिल्ली : केजरीवाल की सरकार ने प्रदूषण को लेकर लिया है बड़ा फैसला है। इस बार दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस सबंध में मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी, और उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके”

गोपाल राय ने कहा, “इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।”

विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की तुलना में दिल्ली में 2020 में प्रदूषण के स्तर में 13 फीसदी की गिरावट आई थी। लेकिन, साल 2021 में फिर से 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई। यानी की स्थिति पहले के स्तर पर ही पहुंच गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।