सरकरी शिक्षक की डिग्री निकली फर्जी, 13 साल से कर रहा था नौकरी, कलेक्टर ने की करवाई

पत्थलगांव : जशपुर के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने 13 साल से शिक्षा-स्नातक (बीएड) की फर्जी डिग्री के आधार पर सोनगेरसा स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने वाले दिलीप यादव को शिक्षक के पद से बर्खास्त करने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं इस मामले में आरोपी शिक्षक दिलीप यादव के विरुद्ध मध्यप्रदेश के भोज मुक्त विशवविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री होने की शिकायत पर बगीचा एसडीएम ने जांच की थी।



जांच में शिक्षक के दस्तावेज फर्जी मिलने पर जांच अधिकारी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपी शिक्षक दिलीप यादव को तत्काल बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी। जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने पिछले 13 साल से फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप यादव को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ का यह डैम बना लवर्स प्वाइंट, प्रेमी जोड़ों ने बनाया अड्डा, सरपंच ने लगाया बोर्ड



जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे सोनगेरसा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दिलीप यादव को बर्खास्त कर उसे पद से हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में फिर आया बच्चा चोर, महिला ने लगाया आरोप, युवक की कर दी जमकर पिटाई

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।