धमतरी : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (District Employment and Self-Employment Guidance Center) द्वारा 23 जनवरी की सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा ।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया कि, कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित होने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में निरीक्ष क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 70 पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया जाएगा ।
ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातकोत्तर तक हो वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। वहीं इसके लिए शैक्षणिक, निवास, जाति, तकनीकी योग्यता रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र सहित 2 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि को उपस्थित होना होगा।