रायपुर : राजधानी रायपुर में स्कूली छात्रा (School Student) ने निर्माणाधीन इमारत (building) की 6 मंजिल से निचे कूद गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही स्कूली छात्रा (School Student) की मौत हो गई। आस-पास के लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रह गए, लेकिन छात्रा नहीं मानी। 16 साल की छात्रा राजधानी के संतोषी नगर स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।
सोमवार को दोपहर को वह अचानक बोरियाखुर्द इलाके में बन रही इमारत (building) में चढ़कर छलांग लगा दी। आस-पास के लोग स्कूली छात्रा (School Student) को लेकर तुरंत अस्पताल (hospital) पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की की लाश को पोस्टमार्टम (PM) के लिए आंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं – आसपास के लोग आवाज दे रहे है – बेटा तुम नीचे उतर जाओ। हम तुम्हारी बात सुनेंगे।
लेकिन लड़की नहीं मानी। छात्रा ने स्कूल ड्रेस (uniform) भी पहनी हुई थी। जिस बिल्डिंग से 16 साल की लड़की कूदी है, वह आरडीए रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की है। जहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर बच्ची का घर है। और अक्सर इस रास्ते से वो स्कूल से आना-जाना करती थी। इस घटना के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लड़की ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। यह मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
देखे दिलदहला देने वाला VIDEO
नहीं मानी स्कूल की छात्रा, छठवीं मंजिल से लगा दी छलांग, देखे दिलदहला देने वाला VIDEO#BreakingNews #viral pic.twitter.com/RQQaVVeHxP
— Chhattisgarh 24 News (@cg_24_news) February 27, 2023