तहसील कोर्ट झरगांव में हुआ शिविर का आयोजन

रिपोर्ट – हेमचंद नागेश

गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश एवं जिला कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी उप संचालक पंचायत जिला गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खंड चिकित्सा अधिकारी सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 15 .06. 2022 से 24.06.2022 तक मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पंचायत पर ग्राम पंचायत शिविर आयोजन लगाया जा रहा है ताकि ग्रामीण जनों के पेंशन राशन कार्ड ईकेवाईसी आयुष्मान कार्ड मैं छूटे हितग्राहियों को चिन्हाकित कर लाभान्वित किए जाने हेतु आयोजन किया गया है

जिसमें क्लस्टर प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जो कि शिविर स्थल में उपस्थित होकर के ग्रामीण जनों से मिलने वाले आवेदनों का निराकरण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत धरनीढोड़ा, छैल डोंगरी,मंदागमुंडा, ढोर्रा , खजूरपदर, मुचबहाल, बुर्जा बहाल, सल्हेभाटा , झरगांव, गोहरापदर, धोवनमाल, तेतल खूंटी, बजाडी,गुरजीभाटा ,सरई पानी के सचिव उपस्थित हुऐ एवं आने वाले ग्रामीणों के जितने भी आवेदनों का निराकरण किया गया एवं जिनका पेंशन ईकेवाईसी आयुष्मान कार्ड नहीं बना उनको इस योजना के माध्यम से उनके समस्त समस्याओं का समाधान हो सके ग्राम पंचायत शिविर के आयोजन मैं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।