पुलिस ने किया ओडिशा के युवक को गिरफ्तार, जानें कैसे क्या है मामला

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद : जिले में अवैध गांजा शराब जुआ और अन्य अपराधों के रोकथाम के लिए गरियाबन्द पुलिस अधिक्षक जेआर ठाकुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर और एसडीओपी पुलिस पुष्पेंद्र नायक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है , जिसमे पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही भी किया जा रहा है उसी कार्यवाही के तहत बुधवार के दोपहर में ओडिसा निवासी आरोपी को 50 हजार रुपये के गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया

घटना के विषय मे सिटी कोतवाली मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद सिटी कोटवाली प्रभारी गौतम चन्द्र गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक ब्यक्ति ओडिसा से मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 03 ए 1912 स्पलेंडर डीलक्स में अवैध रूप से गांजा ला रहा है इस सूचना के आधार पे पुलिस टीम द्वारा गरियाबंद वन विभाग के पुराना नाका के पास सूचना के आधार पे उक्त क्रमांक के मोटरसाइकिल को रोककर जांच किया गया।

बता दे की उसके मोटरसाइकिल के सीट के निचे में पांच किलो ग्राम गांजा को रखा हुआ था , वही उस मादक पदार्थ का उसके पास कोई वैध कागजात न होने के चलते 38 वर्षीय आरोपी सुखदेव तांडी ,पिता बीसेलाल, निवासी चौटियां , थाना बांगो मुंड़ा ,ओड़िया,को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट 20 ख की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।इस कार्यवाही में राजेश मिश्रा ,डिगेश साहू स्पेशल टीम प्रधान आर अंगद राव, चूड़ामणि देवता,जय प्रकाश मिश्रा,हरीश साहू,यादराम ध्रुव,रवि सिन्हा का योगदान रहा

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।