पाटन (अभिषेक सेन) : कलामंच पारा में श्री चंद्रभान साहू (सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव) के नेतृत्व में नवयुवक गणेश उत्सव समिति के युवाओं में कुलेश्व, छगनलाल साहु, दानेश्वर साहु, जितेश्वर साहू, रितिक साहू,टोपेश कुमार,उमेश,वेदप्रकाश, जितेंद्र साहू,मनीष कुमार, देवांशु,केवल, टीमनलाल, मोहन यादव,नीलेश साहू, भूपेंद्र नेताम,यमन कुमार।
अटल चौक में स्थित युवा गणेश उत्सव समिति के युवा साथी रूपेश कुमार, दीपक साहू ,झामन हितेश ,गोविंद टिकेश्वर सतीश साहू महेश साहू शिवप्रसाद साहू, चंदू टंडन,चंदन,पूर्णप्रकाश साहू।
गौरा गौरी चौक में स्थित बाल गणेश उत्सव समिति के चुम्मनलाल साहू ,वासु मंडल, अभिषेक सोनवानी,हिमांशु साहू, यशवंत साहू ,वेदु ,चेतन ,नीरज चिरंजीव साहू. समाजसेवी अभिषेक सेन ने बताया कि गणेश चतुर्थी भारत के सभी बड़े त्यौहार में से एक है,ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश चतुर्थी का जन्म हुआ था.गणेश चतुर्थी मुख्य रूप से हिंदू धर्म के त्योहार है गणेश चतुर्थी की तैयारी कुछ कुछ ही दिन पहले से ही शुरू हो जाती है.गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणेश जी की मूर्ति को सजाकर नाचते गाते हुए अपने घर और मंदिर में लेकर के आते हैं और स्थापित करते हैं।