Cg24News-R :- ग्राम ओदरागहन में 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक समस्त ग्रामवासियों के तत्वधान में संगीतमय भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है कथा वाचक संत कवि श्री पवन दिवान जी के परम शिष्य पं. त्रिभुवन महाराज मिश्रा जी (बारुला-गरियाबंद)के श्रीमुख से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक व दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का रसपान किया जा सकेगा, उक्त आयोजन की जानकारी आयोजक समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ।