वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदकों को दिया जा रहा नि:शुल्क ट्रैनिंग

रायगढ़ : वायुसेना अग्निवीर भर्ती (air force agniveer recruitment) में पंजीकृत आवेदकों को जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण रायगढ़ जिला के सभी विकास खंड में स्थित युवा केंद्र के माध्यम से दी जा रही है। यह प्रशिक्षण नटवर स्कूल रायगढ़ में संचालित की जा रही है, और अब तक 200 आवेदकों द्वारा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराया गया है।

आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑन लाइन प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है। अतः पंजीकृत आवेदक विकासखंड में संपर्क प्रशिक्षण हेतु नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में सपंर्क कर सकते हैं।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदकों की लिखित परीक्षा के संबंध में 24 फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय साप्ताहिक मॉक टेस्ट भी ली गई। जिला रायगढ़ के 100 से ज्यादा आवेदकों ने मॉक टेस्ट में भाग लिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।