बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके केक काट रहे चार लड़के हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

बिलासपुर : सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र में आम रोड पर बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी युवक सार्वजनिक स्थान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर केक काट रहे थे जिससे रास्ता जाम हो रहा  थे। पुलिस को देखते ही सभी युवक वहा से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चार युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

सरकंडा पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही 15 मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार युवकों में इरफान अली, सतीश यादव, इब्राहिम डेविड और आकाश ठाकुर शामिल हैं। सभी इसी पुलिस थाना क्षेत्र के हैं और 19 से 22 साल उम्र के हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।